पुलिस प्रशासन किसानों के आंदोलन पर रख रहा नजर, एसपी ने लिया जायजा
पीलीभीत। आज दिनांक 08-12-2020 किसान आंदोलन/ भारत बंद के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश द्वारा शहर के सभी प्रमुख चौराहों गौहनिया,नकटादाना , आसाम चौकी, देवा चौकी, मझोला चौकी आदि पर जाकर शान्ति व्यवस्था का जायजा लिया, तथा डयूटी पॉइन्ट पर तैनात पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।