डीजल पेट्रोल के टैंकर भी जाम में फंसे, ड्राई हो सकते हैं पेट्रोल पंप
पीलीभीत। डीजल पेट्रोल के टैंकर भी किसानों के आंदोलन में फस गए हैं। इसके चलते जनपद के पेट्रोल पंपों पर डीजल पेट्रोल की सप्लाई आज नहीं हो पाएगी। जिसके कारण पेट्रोल पंप पर डीजल पेट्रोल समाप्त हो सकता है। ऐसे में किसान ही परेशान होंगे।
जिले में डीजल पेट्रोल की सप्लाई शाहजहांपुर के बंथरा और बरेली के आंवला स्थित आयल डिपो से होती है। दोनों तरफ जाने के लिए लंबे जाम लगे हुए हैं। इसके कारण सुबह से ही टैंकर डिपो तक नहीं पहुंच पाए हैं। इसके चलते सप्लाई मिलने में भी बाधा आ रही है और पेट्रोल पंप पर डीजल पेट्रोल समाप्त होने के आसार बन रहे हैं।
पेट्रोल पंप भी हड़ताल में शामिल
पूरनपुर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीकांत सिंह ने बताया कि पूरनपुर के पेट्रोल पंप भी किसानों के समर्थन में बंद है। केवल एमरजेेसी वाहनों को ही डीजल पेट्रोल दिया जा रहा है।