किसान यूनियन ने धरना प्रदर्शन के बाद सौंपा ज्ञापन
पूरनपुर। आज दिनांक 08/12/2020 को भारत बन्द राष्ट्रीय आव्हान के तहत मंजीत सिह जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष व तहसील अध्यक्ष लालू मिश्रा के नेतृत्व मे तहसील पूरनपुर के सिरसा चौराहा पर असाम हाइवे जाम कर तीनो कृषि बिलो को वापस करने का ज्ञापन प्रधानमन्त्री भारत सरकार को सम्बोधित उपजिलाधिकारी के माध्यम से भेजा।
किसानो ने 11बजे से 3 बजे तक हाइवे पर सभा की एंबुलेंस व जरूरी काम वालो को जाने दिया।चक्काजाम के समय हजारों की संख्या मे किसान भाई मौजूद रहे