
शस्त्र और शराब का लाइसेंस लेने पर खेल मद में जमा करना होगा 5 हजार
खेलों के प्रोत्साहन हेतु नवीन शस्त्र लाइसेंस व शराब का लाइसेंस लेने वालों से रू0 5000/- की धनराशि जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति के खाते में कराये जमा-जिलाधिकारी
पीलीभीत। जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति नियमावली 2020 को लागू किये जाने के सम्बन्ध में जारी शासनादेश के क्रम समस्त अवस्थापनाओं का पूर्ण उपयोग हो तथा अवस्थापनाएं निष्प्रयोज्य न हों, इसके लिए यूजर चार्ज व फीस के माध्यम से जिला स्तर पर आय के स्त्रोत बढ़ाये जाने के सम्बन्ध में जनपद में जिलाधिकारी द्वारा असलहों का लाइसेंस लेने वालों तथा जिला आबकारी अधिकारी द्वारा शराब का लाइसेंस लेने वालों से रू0 5000/-(रू0 पाॅच हजार मात्र) प्रोत्साहन समिति में जमा कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त धनराशि जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति के खाता संख्याः98440100013989, आईएफसी कोड BARBO EXT PIL में जमा कराना सुनिश्चित किया जाये। इसके साथ ही साथ जनपद संचालित 27 जिम व तरणताल के नवीनीकरण व रजिस्टेशन से प्राप्त शुल्क उपरोक्त खाते में रू0 5000/- जमा किया जायेगा।
संस्थाएं भी कर सकतीं हैं आर्थिक मदद
पीलीभीत। डीएम पुलकित खरे द्वारा शासन की मंशानुरूप खेलों का विकास करने हेतु जिला खेल एवं विकास प्रोत्साहन समिति का गठन जनपद स्तर पर किया गया है। जिसका उद्देश्य खिलाड़ियों के बहुमुखी विकास एवं निर्धन उदयीमान खिलाड़ियों को किट, उपकरण, आर्थिक सहायता प्रदान करना एवं खेल के प्रति जागरूकता व संसाधनों को बढ़ाना है। जनपद में खेलों के विकास हेतु आर्थिक स्थिति को सुदृढ करने के लिए की जनपद की संस्थाओं से आर्थिक सहयोग की अपील की गई है। यदि कोई संस्था जनपद में खेलों के विकास में आर्थिक सहयोग स्वेच्छा से करना चाहता है तो जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति के खाता संख्याः98440100013989, आईएफसी कोड BARBO EXT PIL में जमा कर सकते हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें