♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

पत्रकार योगेश वर्मा के हमलावर न पकड़े गए तो कोतवाली गेट पर धरना देंगे तहसील भर के पत्रकार

-प्रेस क्लब ने एसडीएम को ज्ञापन देकर दिया 14 दिसम्बर सुबह 10 बजे तक का समय

-एक सप्ताह बाद भी नहीं पकड़े गए नामजद आरोपी, पत्रकार को मिल रहीं धमकियां

पूरनपुर। एक सप्ताह बाद भी पत्रकार योगेश वर्मा के हमलावर पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किए हैं। इस बीच पत्रकार को लगातार जान से मारने की धमकियां भी मिल रही हैं। आक्रोशित पत्रकारों ने आज एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर पत्रकार के हमलावरों को सोमवार सुबह 10 बजे तक गिरफ्तार करने का समय दिया है। इसके बाद पत्रकार कोतवाली गेट पर धरना प्रदर्शन शुरु करेंगे।
इसी माह 5 तारीख की शाम को प्रेस क्लब पूरनपुर के महामंत्री व अमृत विचार हिंदी दैनिक समाचार पत्र के तहसील प्रभारी पत्रकार योगेश वर्मा पर कुछ लोगों ने अकारण हमला कर दिया था।
इस मामले में पूरनपुर कोतवाली में
नीलेश पांडे पुत्र सतपाल पांडे मोहल्ला साहूकारा लाइनपार, रोहित सिंह पुत्र रतन सिंह निवासी मोहल्ला साहूकारा लाइनपार देहात वार्ड नंबर 3 को नामजद करते हुए 2 अन्य अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 0885/2020 भादवि की धारा 307/504/506 के तहत दर्ज कराया था। अज्ञात हमलावरों की पहचान अंकित दीक्षित पुत्र रमेश दीक्षित निवासी मोहल्ला साहूकारा लाइनपार देहात वार्ड नंबर 2 और दीपक शर्मा पुत्र टीकाराम शर्मा निवासी मोहल्ला साहूकारा लाइनपार थाना पूरनपुर जनपद पूरनपुर के रूप में करके पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है।

इस मामले में पूरनपुर पुलिस ने अभी तक एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। आरोपी हत्या व अन्य जघन्य अपराधों में लिप्त हैं और शातिर व दबंग किस्म के हैं। जिसके कारण आरोपीगण मुकदमें के वादी पत्रकार योगेश वर्मा को लगातार धमका रहे हैं और मुकदमे में समझौता करने के लिए विभिन्न स्रोतों से दबाव भी बना रहे हैं। उन्हें जान से मारने की धमकियां भी दी जा रहीं है जिससे पत्रकार श्री वर्मा व उनका परिवार दहशत में है। एक आरोपी के भाई को पुलिस ने दबाव बनाने हेतु पकड़ा था परंतु साठगांठ करके उसे छोड़ दिया गया। अन्य आरोपियों को उनके मोबाइल नंबर से लोकेशन ट्रेस करने व अन्य आधुनिक तकनीक से गिरफ्तारी का प्रयास पुलिस द्वारा नहीं किया गया है। इस प्रकरण में पूरनपुर पुलिस से पत्रकार साथी लगातार जानकारी कर रहे हैं परंतु पुलिस द्वारा आरोपियों के घर में ताला लगाकर फरार होने का रटा रटाया जवाब दिया जा रहा है जो कि स्वीकार्य नहीं है। पुलिस की अपराधियों से मिलीभगत बताई गई है। इस संबंध में प्रेस क्लब ने 6 सूत्रीय मांगपत्र एसडीएम राजेन्द्र प्रसाद को सौपा। जिसमें नामजद चारों आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करके जेल भेजने, कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बने नामजद आरोपियों का अपराधिक इतिहास तलाश कर उन पर गुंडा व गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करने, पीड़ित पत्रकार योगेश वर्मा को जान माल की सुरक्षा हेतु तत्काल सरकारी खर्च पर सुरक्षा उपलब्ध कराने, मुकदमे की विवेचना पूरनपुर नगर चौकी इंचार्ज निर्देश सिंह चौहान से हटाकर किसी योग्य व ईमानदार पुलिस अधिकारी से कराने, मेडिकल रिपोर्ट व सीटी स्कैन के आधार पर उपरोक्त मुकदमें में आवश्यक धाराएं बढाने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया कि यदि 14 दिसंबर सोमवार को सुबह 10 बजे तक उपरोक्त सभी आरोपियों की गिरफ्तारी व अन्य मांगों पर विचार नहीं किया गया तो सभी पत्रकार कोतवाली गेट पर धरना प्रदर्शन शुरू कर देंगे जिसकी जिम्मेदारी पूरनपुर पुलिस की होगी। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष तारिक कुरैशी, निवर्तमान अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, संरक्षक सरफराज अहमद खान, अहमद मियां खान, सतीश मिश्र, कुलदीप सिंह, सादाब अली, संदीप शर्मा, निर्भय सिंह, फूल बाबू, शिवम शर्मा, अनुज कुमार सिंह, अवधेश पांडे आदि पत्रकार रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000