भारत में नहीं दिखाई देगा 14 दिसंबर का सूर्यग्रहण
*अवश्य पढ़ें 14 दिसम्बर 2020 खग्रास सूर्यग्रहण विश्लेषण व भ्रम पूर्ण स्थिति निवारण हेतु..*
।। ।
🌚🌑🌚🌓🌒🌖🌖🌓🌑🌚
👉🏽 ध्यान दे मार्गशीर्ष कृष्णपक्ष अमावस्या तिथि सोमवार तदनुसार 14 दिसम्बर 2020 को खग्रास सूर्यग्रहण लग अवश्य रहा है किंतु *यह खग्रास सूर्यग्रहण भारत देश मे दृश्य नही है।* अतः इसका कोई भी शुभ अशुभ प्रभाव भारतवासियों पर लागू नही होगा।
👉🏽 यह खग्रास सूर्यग्रहण दक्षिणी गोलार्ध में अटलांटिक पैसफिक, चिली, अर्जेन्टीना समुद्री क्षेत्र से सूर्योदय के समय यूनिवर्सल समय (UT) घँ. 13 मि. 33 से प्रारम्भ होगा इसका *प्रथम स्पर्श भूमि पर अर्जेन्टीना के पश्चिमी क्षेत्र से खण्डसूर्यग्रहण के रूप में प्रारम्भ होगा।*
👉🏽 तथा यूनिवर्सल समय घँ. 14 मिनट 33 से खग्रास सूर्यग्रहण के रूप में प्रारम्भ होगा तथा यह ग्रहण सुदूर दक्षिण अफ्रीका के समुद्री क्षेत्र में सूर्यास्त के समय यूनिवर्सल समय 17 बजकर 54 मिनट खग्रास सूर्यग्रहण का मोक्ष होगा।
👉🏽 *तथा यूनिवर्सल समय 18:53 पर खण्डसूर्यग्रहण का मोक्ष होगा।*
👉🏽 इसका मध्यमान 17:13 पर होगा एवं इस ग्रहण का ग्रसमान 1.046 होगा।
👉🏽👉🏽 *पुनः ध्यान दे यह ग्रहण भारत देश मे न तो दृश्य होगा और न ही प्रभावी होगा अतः सोमवती अमावस्या से सम्बन्धित पूजा-पाठ, पीपलवृक्ष के नीचे विष्णु प्रतिमा स्थापित करके विधान पूर्वक पूजनकरके सौभाग्यवती महिलाओं द्वारा शौभाग्य वृद्धि हेतु पीपलवृक्ष की 108 परिक्रमा करनी चाहिए। यह सभी कार्य यथावत होगा इसका ग्रहण आदि से कोई सम्बन्ध नही है।*
🌖🌓🌖🌓🌖🌓
🕉️ *।। अधूरी जानकारी से सावधान रहे व इसकी समुचित जानकारी हेतु क्षेत्रीय पञ्चाङ्ग व अपने विद्वान पुरोहितजनो की परामर्श लेकर ही कोई निर्णय ले ।।*
👉🏽👉🏽 आपका सदैव मङ्गल हो इसी कामना के साथ सोमवती अमावश्या की हार्दिक शुभकामनाएं।
पंडित अनिल शास्त्री

पुजारी शिव शक्ति धाम मंदिर, पूरनपुर ।
