सोमवती अमावस आज : गोमती, शारदा और देवहा में डुबकी लगा रहे श्रद्धालु
पीलीभीत। सोमवती अमावस पर आज श्रद्धालु जहां घरों पर स्नान दान व पूजा-अर्चना कर रहे हैं वही देवहूति देवहा, आदि गंगा मां गोमती और पतित पावनी शारदा नदी के तट पर स्नान दान करके पुण्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं।
हालांकि इस बार मेलों के आयोजन पर प्रतिबंध है इसके बावजूद श्रद्धालु नदियों के तट पर पहुंचकर स्नान कर रहे हैं। दान पुण्य, खिचड़ी सहभोज आदि का आयोजन भी नदियों के तट पर प्रारंभ हो चुका है।
माधोटांडा स्थित उद्गम व गोमती नदी के त्रिवेणी घाट घाटमपुर में श्रद्धालुओं की भारी संख्या में श्रद्धालु घाट पर पहुंचे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें