♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

शासन से आये नोडल अधिकारी ने जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय का किया निरीक्षण

पीलीभीत। अपर मुख्य सचिव, श्रम एवं सेवायोजन विभाग, उ0प्र0 शासन सुरेश चन्द्रा जी द्वारा आज दिनांक 14.12.2020 को गन्ना भवन स्थित कार्यालय जिला गन्ना अधिकारी व लोक निर्माण विभाग कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। जिला गन्ना कार्यालय निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों की उपस्थिति रजिस्टर की जांच की गई, समस्त कर्मचारी उपस्थित पाए गये, रजिस्टर जांच के दौरान कर्मचारियों की सीएल की भी जांच की गई। उपस्थिति का सत्यापन दैनिक उपस्थिति पंजिका से किया गया। निरीक्षण के दौरान पटल सहायकों के कार्यों की समीक्षा करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी द्वारा जनपद में चीनी मिलों के पेराई सत्र व भुगतान के सम्बन्ध में समीक्षा की गई। इस दौरान जिला गन्ना अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि नये सत्र का भुगतान आज से प्रारम्भ कर दिया गया है तथा पुराने भुगतान के सम्बन्ध में चीनी मिलों द्वारा कार्यवाही की जा रही है। इस दौरान नोडल अधिकारी द्वारा गन्ना समितियों द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। उन्होंने गन्ना अधिकारी को निर्देशित किया गया कि किसानों को गन्ना की पर्चियां सरलता के साथ उपलब्ध कराई जाये तथा उनकी समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार के पर किया जाये।
इसके उपरान्त नोडल अधिकारी द्वारा लोक निर्माण विभाग का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उपस्थिति की जांच करने पर मो0 अंसारी, विजय कुमार बाजपेयी व राकेश कुमार अनुपस्थित पाए गये जिनका नाम नोट कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया कि कोई भी टेण्डर अनावश्यक रूप से लम्बित न रहे तथा निर्माण कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्ता पूर्ण ढं़ग से कराना सुनिश्चित किया जाये।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी पुलकित खरे, मुख्य विकास अधिकारी श्रीनिवास मिश्र, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण, जिला गन्ना अधिकारी जितेन्द्र कुमार मिश्रा, परियोजना निदेशक अनिल कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000