गुरुवार को बरेली में किसान रैली को संबोधित करेंगे सीएम योगी, पूरनपुर विधायक बसों व गाड़ियों से ले जाएंगे 2 हजार किसान
पीलीभीत। किसान आंदोलन को लेकर प्रदेश सरकार अब मंडल स्तर पर रैलियां करके किसानों को मनाने के प्रयास में जुट गई है। गुरुवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बरेली में किसान रैली को संबोधित करेंगे। सभी विधायकों को किसानों को बरेली लेकर पहुंचने के निर्देश जारी किए गए हैं। पीलीभीत के भाजपा नेता व पीसीयू के उपाध्यक्ष सुरेश गंगवार को इस रैली का प्रभारी नियुक्त किया गया है। पूरनपुर के भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने बताया कि पूरनपुर विधानसभा क्षेत्र से 2000 किसान इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए जा रहे हैं। इनको ले जाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है। निजी गाड़ियों से भी काफी अधिक किसान पहुंचेंगे। जनपद के अन्य विधायक जी रैली में किसानों को लेकर पहुंचेंगे। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री किसानों के हित में कई घोषणाएं भी इस रैली में करेंगे।