खारजा नहर ओवर फ्लो होकर फ़टी, लाइव देखें कितने वेग से गेहूं के खेतों में भर रहा पानी, खराब होगी फसल
पूरनपुर। प्रसादपुर के रेलवे लाइन के किनारे खारजा नहर फट गई है। किसानो के खेतो मे पानी भर गया है। देखें वीडियो-
खारजा नहर ओवर फ्लो होने से टूट गयी जिससे किसानो की गेहु की फसल खराब होना तय। देखें वीडियो-
भाकियू नेता मंजीत सिंह ने कहा कि विभाग की बडी लापरवाही उजागर हुई है। उन्होंने अधिकारियों को फोन किये पर रिसिब नही हुए। जेई को सूचना दी गई है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें