चिल्ला जाड़े में शुरू हुआ संदीप का अलाव, पिलाई गर्मागर्म चाय, खिलाये बिस्कुट
पूरनपुर। पिछले डेढ़ दशक से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (महिला वार्ड) में एक माह हेतु मरीजों व उनके तीमारदारों को भीषण सर्दी के प्रकोप से बचाने के लिए गायत्री परिजन सन्दीप खंडेलवाल द्वारा अलाव की व्यवस्था की जाती है। आज उसी क्रम को आगे बढ़ते हुए अलाव प्रारंभ किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन एमओआईसी डॉक्टर प्रेम सिंह जी की मौजूदगी में किया गया। देखिये वीडियो-
भीषण सर्दी में भारी संख्या में मरीज और उनके तीमारदारों को जब गर्मागर्म चाय और बिस्कुट भेट किए गए तो सभी के चेहरे खिल गए। सभी ने अलाव का खूब आनंद लिया। लोग गायत्री परिजन संदीप खंडेलवाल को आशीर्वाद देते दिखे वही एमओआईसी ने भी उनके इस प्रयास हेतु उन्हें बहुत सारी शुभकामनाएं दी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें