पीटीआर : बराही रेंजर ने ठेके पर उठाई जंगल की जमीन, मामला उछला तो वन दारोगा ने दर्ज कराई रिपोर्ट

पीलीभीत। पीलीभीत टाइगर रिजर्व की बराही वन रेंज में रेंजर ने ही सैकड़ों एकड़ जमीन रुपया लेकर ठेके पर उठा दी थी। यह मामला अखबारों की सुर्खियां बना दो मामला वन मंत्री तक जा पहुंचा। शासन की फटकार के बाद रेंजर व स्टाफ को फटकार लगी और नौकरी पर बन आई तो वन दरोगा राम बहादुर ने माधोटांडा थाने में 1 दर्जन लोगों को कब्जेदार बताते हुए उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज करा दी। जिन लोगों से वन विभाग ने रुपया लेकर जमीन जोतने का मौखिक करार किया था उन्हीं को अब कब्जेदार कहा जा रहा है। इसके बाद भी बराही रेंजर, वन दरोगा व अन्य की नौकरी बच पाएगी या कहना मुश्किल है क्योंकि शासन से जांच शुरू हो चुकी है और 9 नहीं अभी सैकड़ों लोग ऐसे निकलेंगे जो यह कहेंगे कि वन विभाग ने उनसे पैसे लेकर जमीन जोतने को दी थी। देखिये एफआईआर की कॉपी-

 

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000