उगाही के खुलासे के बाद हटाये गए पूरनपुर कस्बा चौकी के इंचार्ज निर्देश चौहान, बालकराम बने नये इंचार्ज
पीलीभीत। लॉकडाउन में उगाही के आरोपों से घिरे पूरनपुर नगर चौकी के इंचार्ज निर्देश सिंह चौहान को पत्रकारों की मांग पर पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश में देर शाम हटा दिया। उन्हें ललौरीखेड़ा चौकी प्रभारी बनाया गया है। उनके स्थान पर ललौरीखेड़ा के इंचार्ज बालकराम को भेजा गया है। पूरनपुर प्रेस क्लब के महामंत्री पत्रकार योगेश वर्मा के हमलावरों को 12 दिन तक गिरफ्तार ना करके सांठगांठ करके हाजिर कराने के आरोप में नगर चौकी के इंचार्ज के खिलाफ पुलिस अधीक्षक ने सीओ से जांच कराई थी। उधर इससे पहले पत्रकारों ने धरना प्रदर्शन करके नगर चौकी इंचार्ज को हटाने की मांग की थी। वही उगाही करके नगर चौकी भवन बनाने का मामला डीजीपी तक पहुंचा। इसकी भी जांच चल रही है। इधर कस्बा चौकी इंचार्ज व 2 सिपाहियों के खिलाफ नगर के दूध व्यापारी अकरम व चाय विक्रेता विकास जोशी ने 20-20 हजार रुपए वसूलने व फर्जी केस में जेल भेजने का आरोप लगाया था। लिंक पर क्लिक कर पढ़े पूरी खबर-
https://samachardarshan24.com/?p=30074
आज इस मामले में अकरम व विकास ने सीओ से मिलकर लिखित शिकायत दी व पुलिस अधीक्षक और डीजीपी को डाक से शिकायती पत्र भेजे गए। वहीं दोनों व्यापारियों के पुलिस पर उत्पीड़न व उगाही के वीडियो वायरल होने के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ था और माना जा रहा था कि पुलिस अधीक्षक नगर चौकी इंचार्ज व दोनों सिपाहियों को निलंबित करेंगे परंतु केवल चौकी इंचार्ज को ही हटाया गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें