बीसलपुर के युवक की हल्द्वानी में सड़क हादसे में मौत, 3 घायल, मचा कोहराम
पीलीभीत। राजकुमार सिंह निवासी शेखापुर जनपद बरेली पिछले कई वर्षों से बीसलपुर शहर के मोहल्ला पटेल नगर में निवास कर रहे थे। कल उनका बड़ा पुत्र मोहित अहलावत अपने तीन साथियों के साथ कल शाम लगभग 6 बजे बीसलपुर से किसी आवश्यक कार्य से अल्मोड़ा जा रहे थे ।मोहित अहलावत अपने साथियों के साथ हल्द्वानी से आगे बढ़े कि सामने से आ रहे किसी वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे उनकी गाड़ी सड़क किनारे खाई में जा गिरी। गाड़ी में सवार उमेश गंगवार निवासी मोहल्ला पटेल नगर बीसलपुर, सनी शर्मा मोहल्ला पटेल नगर बीसलपुर, गौरव कुमार निवासी मोहल्ला पटेल नगर गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं मोहित अहलावत ने मौके पर ही दम तोड़ दिया घटना।