
देखिये “घनश्याम हत्याकांड” में किस तरह और किसके इशारे पर फंसाये गए “निर्दोष”
पीलीभीत : पूरनपुर कोतवाली के ग्राम सबलपुर में घनश्याम दीक्षित हत्या कांड में निर्दोषों को फंसाने का आरोप लगाया जा रहा है। जेल में बंद राइस मिलर समरवीर सिंह और उनके भतीजे की गलत नामजदगी के बारे में स्मरवीर सिंह की भतीजी शालिनी सिंह ने आज माता भगवती देवी गौशाला पहुचकर गोष्ठी में परिजनों के समक्ष अपनी पीड़ा बयां की। दीखिये वीडियो-
आरोप पूरी तरह झूठे व बेबुनियाद
शालिनी सिंह के आरोपो पर केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के पीआरओ एसआर मलिक ने समाचार दर्शन 24 को बताया कि मंत्री महोदया पर लगाए जा रहे आरोप मनगढ़ंत व बेबुनियाद हैं। पूरे मामले में पुलिस ने अपने हिसाब से काम करते हुए कार्रवाई की है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें