मामला कोर्ट में फिर भी जबरन काटा जा रहा गन्ना, सेहरामऊ के हरीपुर में पुलिस की नही सुन रहे आरोपी
पूरनपुर। सेहरामऊ उत्तरी पुलिस ने मामला कोर्ट में होने के कारण दोनों पक्षों को मुचलके में पाबंद किया है और कोर्ट का आदेश न आने तक विवादित खेत मे खड़ा गन्ना किसी पक्ष द्वारा न काटने की पाबंदी की है। बाबजूद इसके हरीपुर किशनपुर के लोगों ने आज सुबह पूर्व प्रधान रामनाथ द्वारा लगाया गया गन्ना काटना शुरू कर दिया। इसकी सूचना पूर्व प्रधान ने सेहरामऊ इंस्पेक्टर पुष्कर सिंह को देते हुए गुंडागर्दी रुकवाने और आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। ज्ञात हो कि आरोपी एक दिन पहले ही गन्ना काटने की योजना बना रहे थे जिसकी सूचना सेहरामऊ एसओ को फोन पर दे दी गई थी जिसपर उन्होंने पुलिस भेजकर रोकने का प्रयास भी किया परंतु पुलिस की बात को आरोपियों ने नकार दिया। सुल्तानपुर चौकी इंचार्ज मौके पर आरोपियों को समझा रहे हैं। जबरन गन्ना काटने का यह छठा प्रयास है। एक बार पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया है और कई बार चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें