सात दिन में भाड़ा भुगतान के आश्वासन पर खत्म हुई सहकारी मिल के ट्रांसपोर्टर की हड़ताल
पूरनपुर। पिछले पेराई सत्र का गन्ना ढुलाई भाड़ा का लाखों रुपया ना देने के कारण सहकारी चीनी मिल के ट्रांसपोर्टर 2 दिन पूर्व हड़ताल पर चले गए थे। जिसके चलते सहकारी चीनी मिल में गन्ने की कमी महसूस की जा रही थी। आज चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक व ट्रांसपोर्ट के बीच वार्ता हुई। जिसमें जीएम ने अगले 7 दिन में पिछला सभी भुगतान करने का आश्वासन दिया।जिस पर चीनी मिल के हित में ट्रांसपोर्टर ने अपनी हड़ताल समाप्त कर दी। ट्रांसपोर्टर का कहना था की इस सत्र का भी ढुलाई भाड़ा का भुगतान शुरू किया जाना चाहिए।