किसानों को समझाने के लिए उतरा अमला, गांव गांव कर रहे मीटिंग
पूरनपुर। कृषि बिल पर किसानों को मनाने के लिए सरकार ने अधिकारियों को मैदान में उतार दिया है। आज जिलाधिकारी पुलकित खरे व पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश ने सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र में बैठके करके किसानों को संबोधित किया। कई अन्य गांव में भी बैठके की गई। शासन से भेजे गए पुलिस अधिकारी भी मीटिंग करके लोगों को समझाते रहे। सर्वाधिक ध्यान उन क्षेत्रों पर दिया जा रहा है जहां सिख आबादी अधिक है। सिख बहुलता वाली ग्राम पंचायतों के प्रधानों की भी सूचना तैयार की जा रही है।

घुंघचाई। कृषि कानून को लेकर किसान के असमंजस को सुलझाये जाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियो की टीम क्षेत्र के सिख बहुल क्षेत्रों में पहुंची और किसानों की बैठक कर किसानों को समझाया गया कि दिल्ली ना पहुंचकर जो भी उनकी समस्याएं हैं जनपद स्तर के अधिकारियों को अवगत कराएं जिनका ज्ञापन शासन तक भेजा जाएगा। शासन किसानों को आश्वस्त करने में पुरजोर तरीके से लगा हुआ है । क्षेत्र के घाटमपुर के गुरुद्वारे में उप जिला अधिकारी राजेंद्र प्रसाद, तहसीलदार विजय कुमार त्रिवेदी के अलावा कोतवाल और अन्य प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और किसानों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा गया कि आप सभी की समस्याओं को शासन गंभीरता से ले रहा है। आप लोग दिल्ली ना पहुंचकर अपनी समस्याओं को स्थानीय स्तर पर अधिकारियों को अवगत कराएं जिन का निदान समय रहते किया जाएगा। वही अन्य क्षेत्रों में भी किसानों को एकत्र कर समझाया गया। घुंघचाई चौकी क्षेत्र केे गांव लोहाना सोहन्न के गुरुद्वारे में किसानों की बैठक बुलाई गई थी। इसमें शासन की ओर से भेजे गए आला अधिकारी पहुंचे। जिन्होंने लोगों को किसान बिल के बारे में विस्तार से समझाया और किसानों की समस्याओं के बारे में रूबरू हुए इस दौरान किसानों ने क्षेत्र की तमाम समस्याओं को रखा और पूरनपुर से दियोरिया मार्ग का हाल बुरा है। ठेकेदार द्वारा आधा अधूरा काम कर मरम्मत का छोड़ दिया गया जिससे राहगीरों को समस्याएं आ रही हैं जिसके बारे में अधिकारियों को अवगत कराया गया। इसको लेकर ज्ञापन भी अधिकारियों को दिया गया।

इस पर संज्ञान लेते हुए अधिकारियों ने संबंधित विभाग के लोगों को समस्या से निजात दिलाने के लिए कहा। किसानों ने कहा कि हम लोग टाइगर रिजर्व जंगल के किनारे बसे हुए हैं लेकिन वन विभाग की ओर से कोई भी सहायता है जो मिलनी चाहिए हम लोगों को नहीं मिल पा रही हैं। इस पर भी अमल किया गया। इस दौरान प्रशासनिक अमला हर समस्या को लेकर के सजग दिखा। परमजीत सिंह, लक्ष्मण प्रसाद वर्मा, जगजीत सिंह, लोहरी सिंह, हरजिंदर सिंह, अमरजीत सिंह, बलजीत सिंह और अन्य कई लोग मौजूद रहे।
एसपी बोले पुलिस ने किसानों से अभद्रता नहीं की
किसानों से दुर्व्यवहार का प्रचार होने पर पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश ने वीडियो संदेश जारी कर के सफाई दी। देखें वीडियो-
रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी।