आज की अच्छी खबर : “गरीबों को एक रुपये में चाय, पांच रुपये में खाना दे रहे सरयू प्रसाद”

आज की अच्छी खबर के लिए आज दिनांक 21 जनवरी 2019 का अमर उजाला पीलीभीत संस्करण का पेज 2 पढ़े।

 

पीलीभीत : आज से एक नया कालम “आज की अच्छी खबर” शुरू किया जा रहा है इसने प्रमुख समाचार पत्र द्वारा प्रकाशित खबरों में से सबसे अच्छी खबर चयनित कर आपके समक्ष प्रस्तुत की जाएगी।

इस कॉलम में आज पहले दिन अमर उजाला की एक खबर को स्थान मिला है। पीलीभीत संस्करण के पेज 2 पर बॉक्स में छापी गई खबर “गरीबों को एक रुपए में चाय ₹5 में खाना दे रहे सरयू प्रसाद” को अच्छी खबर घोषित किया जाता है।

सरयू प्रसाद तो अच्छा काम कर ही रहे हैं परंतु उनके नेक काम को सामने लाकर अमर उजाला ने वाकई अच्छा काम किया है और इसके लिए समाचार पत्र, संबंधित रिपोर्टर एवं पूरी टीम बधाई की पात्र है। समाचार दर्शन 24 की तरफ से

सभी को शुभकामनाएं। सरयू प्रसाद कितना बड़ा काम कर रहे हैं इस पर हम सबको सोचने की जरूरत है। काश सभी समाजसेवी ऐसे ही बन जाए तो काफी अच्छी तस्वीर नजर आएगी। आपको यह खबर कैसी लगी जरूर बताएं। धन्यवाद।

सरयू प्रसाद को मिले समाजसेवा का “कलेक्टर्स क्राउन’

जिलाधिकारी को ऐसे सच्चे समाजसेवी को कलेक्टर्स क्राउन देना चाहिए क्योंकि सरयू प्रसाद ही सच्चे देशभक्त सेनानी हैं।

-सतीश मिश्र “अचूक”

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000