♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

एक ही व्यक्ति को दो बार मरा दिखा दिया ग्राम पंचायत अधिकारी ने

दोहरा परिबारिक लाभ दिलाने के लिए जारी किए एक ही ब्यक्ति के दो प्रमाणपत्र

जिलाधिकारी से शिकायत के बाद तत्काल साइड से हटाया

पूरनपुर। ब्लाक क्षेत्र मे मानमानी करने वाले ग्राम पंचायत अधिकारी को सरकारी कामों मे भी फर्जीवाड़ा करने में जरा भी भय नही लग रहा। निजी कमाई की बजह से एक ही व्यक्ति के दो मृत्यु प्रमाणपत्र जारी कर दोहरा लाभ दिलाने का प्रयास करने वाले ग्राम पंचायत अधिकारी की शिकायत पहले ही अधिवक्ता ने जिलाधिकारी से कर दी जिससे उक्त अधिकारी के मंसूबों पर पानी फिर गया।
तहसील क्षेत्र की नगर से सटी ग्राम पंचायत चांट फिरोजपुर के ग्राम पंचायत अधिकारी  ने परिवारिक लाभ योजना का लाभ दिलाने के लिए मृतक बिहारी लाल पुत्र लोचनलाल का मृत्यु प्रमाणपत्र जारी किया था। योजना का लाभ लेने के बाद परिजनों ने दोबारा लाभ लेने की नियत से आनलाइन प्रमाणपत्र का आवेदन किया और ग्राम पंचायत अधिकारी ने मिलीभगत के चलते लगभग दो माह बाद फिर दूसरा प्रमाणपत्र जारी कर दिया गया। इसकी जानकारी तहसील परिसर के एक अधिवक्ता को हुई तो उसने तुरंत ही इसकी सूचना जनसुनवाही पोर्टल के माध्यम से जिलाधिकारी को दे दी।

शिकायत की सूचना पर अगले दिन ही 25 तारीख को अपना दामन बचाने के लिए आनलाईन बनाया गया प्रमाणपत्र पोर्टल से निरस्त कर दिया गया। संबंधित ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा विभागीय मामले का हवाला देकर शिकायत का निस्तारण करने की बात भी कही जा रही है। वही सहायक विकास अधिकारी अजय कुमार ने बताया की शिकायत आई है निष्पक्ष जांच करके शिकायत को सही तरीके से ही निस्तारित किया जाऐगा।

एक ही व्यक्ति के दो प्रमाणपत्र जारी नही किऐ जा सकते। अगर ग्राम पंचायत अधिकारी ने ऐसा किया है तो स्पष्टीकरण लेकर विभागीय जांच कराई जायेगी। दो प्रमाणपत्र जारी कराने वाले लाभार्थियों के विरूद्ध भी कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

सुनील जायसवाल
खण्ड विकास अधिकारी पूरनपुर। 

—–

रिपोर्ट-प्रदीप मिश्र 
प्रदीप मिश्रा

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000