छात्रा को बहला फुसलाकर रचाया ब्याह, पुलिस ने प्रेमी को भेजा जेल

कोचिंग पढ़ने गयी छात्रा को जबरन उठाया

पूरनपुर। नाबालिक छात्रा को कोचिंग पढने जाने के दौरान बहला-फुसलाकर लेकर चला गया। कुछ दिन पूर्व उसने किशोरी के साथ जबरन शादी कर ली थी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
घुंघचाई चौकी क्षेत्र के एक गांव की किशोरी कक्षा 10 की छात्रा है। कुछ दिन पहले किशोरी अपने घर से दूसरे गांव में कोचिंग पढ़ने गई थी। इस दौरान उसे जनपद बरेली के क्योलड़िया का रहने वाला युवक मक्खन सिंह बहला-फुसलाकर लेकर चला गया। उसने किशोरी के साथ शादी कर ली और रहने लगा। छात्रा के परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने छात्रों को ले जाने वाले मक्खन सिंह और सुलख्खन सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और उनकी खोजबीन शुरू कर दी। दो दिन पहले पुलिस ने किशोरी और युवक को पकड़ लिया। नाबालिग को ले जाकर शादी करने पर पुलिस ने मंगलवार को मक्खन सिंह को जेल भेज दिया।

रिपोर्ट-प्रदीप मिश्र।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000