“टाइगर इन” रिसोर्ट आकर निहारिये प्राकृतिक सुंदरता, जलपान, भोजन व जंगल सफारी की भी व्यवस्था
पीलीभीत। कलीनगर तहसील में बाइफरकेशन से 2 किलोमीटर उत्तर में मांधोटांडा की तरफ हरदोई ब्रांच नहर के रोड पर (माधोटांडा नहर प्रणाली के निकलने वाले स्थान पर) टाइगर इन नाम का रिसोर्ट खोला गया है।
जहां ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर, चाय, कॉफी की सुविधा उपलब्ध है। लिंक पर क्लिक करके देखें वीडियो-
यहां पर्यटकों को अक्सर वन्यजीव भी दिख जाते हैं। जंगल सफारी से पर्यटकों को जंगल घुमाने की व्यवस्था भी की गई है। अति शीघ्र ठहरने की सुविधा भी मिलेगी। एक बार यहां अवश्य पहुंचे और प्रकृति का निकट से आनंद लें।
पास में ही है काफी कुछ खास
इस रिसोर्ट से बाइफरकेशन सिर्फ दाई किलोमीटर दूर है। जबकि चूका पिकनिक स्पॉट 8 किलोमीटर और शारदा सागर जलाशय 6 किलोमीटर की दूरी पर है। गोमती उद्गम स्थल की दूरी 5 किलोमीटर और रॉयल किंगडम रिसोर्ट 4 किलोमीटर दूर है। सेल्हा बाबा की मजार 8 किमी मुस्तफाबाद व बराही गेस्ट सिर्फ 3 किमी की दूरी पर है।
रिपोर्ट-सतीश मिश्र।
#ptr #पीलीभीतपर्यटन #पीलीभीतटाइगररिजर्व
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें