
माता भगवती देवी गौशाला पर 10 फरवरी को होंगी 51 सामूहिक शादियां, गोष्ठी में तय की जिम्मेदारियां
पीलीभीत : माता भगवती देवी गौशाला प्रसादपुर पूरनपुर में 10 फरवरी बसंत पंचमी पर 51 जोड़ो की शादियां होंगी। इनकी तैयारियों को लेकर आज अंतिम रणनीति गोष्ठी में तय की गई। कार्यकर्ताओ ने सहयोग का संकल्प
लिया। 3 फरवरी को अंतिम गोष्ठी में भावी वर वधु के माता पिता को आमंत्रित किया गया। कुँवर बैजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई गोष्ठी में गौशाला प्रबंधक अनंतराम पालिया, लालता प्रसाद शास्त्री आदि ने विचार रखे। वर वधु को विवाह के प्रमाणपत्र देने और विवाह का एक एक
फोटो देने पर भी चर्चा हुई। 70 साल के सक्रिय वृद्धजनों को खोजकर बसंत पर्व पर सम्मानित करने की बात तय हुई। संदीप खंडेलवाल, वृजेन्द्र अवस्थी, डॉ केशवराम
वर्मा, विपिन मिश्रा, हर्षित, लालाराम, सोहनलाल, सुखलाल, रामनरेश शुक्ल, रामौतार, कामेश्वर सिंह सहित
सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे। इससे पहले हवन पूजन और विचार गोष्ठी हुई। सभी ने भंडारे में प्रसाद भी ग्रहण किया। देखिये कार्यक्रम का वीडियो-
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें