तेरहवीं पर राम मंदिर के लिए दिया दान, कम्बल भी बांटे
ब्रम्हभोज के बाद असहाय लोगों को बांटे कम्बल, भंडारे में अतिथियों ने ग्रहण किया प्रसाद
पूरनपुर। राम मंदिर के लिए आजकल धन संग्रह चल रहा है परंतु एक परिवार ने वृद्ध माता की तेरहवीं पर राम मंदिर हेतु सहयोग राशि का चेक देकर एक नया उदाहरण प्रस्तुत किया है। गाँव के असहाय लोगों को कम्बल भी वितरित किये गए। लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित करके भंडारे में प्रसाद पाया।
तहसील छेत्र के ग्राम सपहा में पत्रकार सतीश मिश्र की माँ व पत्रकार प्रदीप मिश्र की दादी प्रेमा देवी जी का निधन 7 जनवरी को हो गया था। 15 जनवरी को दसवां संस्कार हुआ जिसमें काफी लोग पहुंचे।
सोमवार को उनकी तेरहवीं पर 5100 का चेक अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण हेतु श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ छेत्र न्यास के नाम पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान व भाजपा नगर अध्यक्ष आशिष शुक्ला को सौपा गया। राइस मिलर्स एसो.के पूर्व अध्यक्ष हर्ष गुप्ता, मनोज गुप्ता, परिवार के रामसुरेन्द्र, राकेश मिश्र, रामनाथ छोटे आदि रहे। इस अवसर पर माता जी की स्मृति में गांव के लोगों को कम्बल भी वितरित किये गए। जिसका शुभारम्भ विधायक बाबूराम पासवान ने किया। सभी स्वजनों व अतिथियों ने स्व.प्रेमा देवी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि समर्पित की और भंडारे में प्रसाद पाया। इससे पहले ब्रम्हभोज कराकर वस्त्र, वर्तन, धार्मिक पुस्तकें आदि भेंट की गईं। स्थानीय लोगों के अलावा भाजपा विधायक बाबूराम पासवान, जिला पंचायत अध्यक्ष आरती के पति डॉक्टर महेंद्र, 2 टूक सांध्य दैनिक के संपादक संजीव द्रिवेदी, प्रेस क्लब अध्यक्ष तारिक कुरैशी, पूर्व अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, महामंत्री योगेश वर्मा, संरक्षक सरफराज अहमद, आज तक चेनल के ब्यूरो चीफ सौरभ पांडेय, शब्द सत्ता मासिक के मंडलीय प्रभारी कु. निर्भय सिंह, दैनिक जागरण के अवधेश पांडेय, इबदतनूर खां, अमित सिंह सहित कई पत्रकार, पूरनपुर के डॉक्टर सुधाकर पांडेय, डॉक्टर सोभित सेठ, डॉक्टर तेजबहादुर सिंह तेजू, संयुक्त अधिवक्ता संघ के तहसील अध्यक्ष सत्यनारायण मिश्रा, देवनागरी उत्थान परिषद अध्यक्ष पंडित रामअवतार शर्मा, वरिष्ठ कवि आलोक मिश्र, रामनिवास अग्निहोत्री, प्रधानाचार्य नरेशचंद्र शुक्ला, महेशचंद्र मिश्रा, पवन पांडेय, सुदीप दीक्षित, राजेश दीक्षित, प्रधान रज्जू सिंह, देवनरायन वर्मा, गुरजीत सिंह सहित सैकड़ों लोगों ने पहुंच कर प्रसाद पाया व पुष्पांजलि समर्पित की।
रिपोर्ट-प्रदीप मिश्र
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें