गन्ने की छिलाई कर रहे मजदूर को बाघ ने बनाया निवाला
हजारा । धनाराघाट जंगल के समीप गन्ने के खेत में छिलाई करने गए एक मजदूर को बाघ ने शिकार बना कर मौत के घाट उतार दिया है । घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है ।
हजारा इस्पेक्टर उमेश सिंह सोलंकी ने बताया है । नहरोसा के मोहम्मद इकराम पुत्र हाशिम की हजारा फार्म में डेरी है । जहां मैलानी खीरी थाना क्षेत्र के रेलवे फाटक निवासी हाशिम उर्फ कल्लू पुत्र अनवर शाह उम्र 55 वर्ष कई वर्षों से नौकरी करता है । सोमवार को जानवरों के लिए गन्ने के खेत में चारा लेने गया था । खेत में गन्ना छिलाई करते वक्त मजदूर पर बाघ ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया है । इस दौरान नहरोसा के हसीबुद्दीन पुत्र की युसूक बाल बाल बच गए हैं । घटना के बाद हजारा इस्पेक्टर उमेश सिंह सोलंकी, एसआई दिले रामपाल मौके पर पहुंच गए । शव को गन्ने के खेत से बाहर निकाला । इसके बाद पूर्व प्रधान वशिष्ठ मौर्या, योगेश कुमार टुन्ना, संजय
सिंह,रुकनुद्दीन आदि लोगों की मौजूदगी में पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है । इस मौके पर लखीमपुर खीरी के संपूर्णानगर वन क्षेत्राधिकारी आरपीएस रोहतेला, बंदरों का पुष्कर सिंह, एचडी बीएफ के प्रदीप कुमार, दीपक तोमर, अंकित एवं पूरनपुर सीओ प्रमोद कुमार यादव, इस्पेक्टर सुरेश कुमार सिंह आदि प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया है ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें