हरीपुर रेन्ज में आयोजित किया गया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर
पीलीभीत। जनपद में हरीपुर वन रेंज परिसर के उन वंचित लोगों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने हेतु स्वास्थ शिविर लगाकर उपचार व दवाइयां उपलब्ध कराई गईं, जो जिला मुख्यालय नहीं पहुंच पाते हैं। इस स्वास्थ शिविर का आयोजन पीलीभीत टाइगर रिजर्व, विश्व प्रकृति निधि भारत और ललित हरि राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। आयुर्वेदिक कॉलेज के चिकित्सकों ने लोगों की जांच करके निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराईं और कोविड-19 प्रोटोकॉल की जानकारी देते हुए बचाव के लिए आयुर्वेदिक कॉलेज द्वारा विकसित आयुष काढ़े का प्रयोग करने की सलाह दी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें