कोविड 19 : घुंघचाई में 86 लोगों की हुई जांच

घुंघचाई। कोरोनावायरस के रोगी निरंतर बढ़ने के कारण स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीण अंचलों में भी कैंप लगाकर लोगों की सैंपलिंग आधा दर्जन गांव में की गई। टीम द्वारा लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और साफ सफाई के बारे में बेहतर तरीके से जागरूक किया गया। विश्व में इस समय कोरोनावायरस के चलते निरंतर रोगियों की संख्या जहां बढ़ रही है। अब जनपद में भी इसका ग्राफ काफी आगे हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोनावायरस की सेंपलिंग करने के लिए टीम घुंघचाई गांव के मेन होली चौराहे पर एंबुलेंस के साथ पहुंची थी

जिसमें स्वास्थ्य विभाग के कर्मी मौजूद थे और उन्होंने बारी-बारी से मौके पर एकत्र लोगों की सैंपलिंग की। इस दौरान लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और साफ सफाई के बारे में बेहतर तरीके से समझाया गया कि स्वच्छता ही कोरोनावायरस के लिए अभिशाप है और सभी को बेवजह घरों से नहीं निकलना चाहिए। जब लॉकडाउन का समय हो तो इसका पालन शासन के दिशा निर्देशों के अनुसार सुनिश्चित खुद जिम्मेदार ग्रामीण बनकर रोक करें। वही स्वास्थ्य टीम क्षेत्र के सिमरिया दिलावरपुर घाटमपुर लुकटिहाई, सपहा के अलावा अन्य कई गांव में ग्रामीणों के सैंपलिंग लेने के लिए पहुंची थी। स्वास्थ्य विभाग के लोगों ने बताया कि इसको जांच के लिए भेजा जाएगा और अगर कोई रोग से ग्रसित है तो उस पर नजर रखते हुए चिकित्सीय सुविधा दी जाएगी और लोगों को स्वास्थ्य विभाग की सुविधाएं सुगमता से मिल सके इसको बेहतर तरीके से शासन के दिशा निर्देशन में किया जा रहा है। जो ग्रामीण अंचलों के लोग छूट गए हैं उनमें भी स्वास्थ्य टीम पहुंचकर सेंपलिंग करेगी । जिससे आम जनमानस कोविड-19 के रोग से लोगों को बचाया जा सके।

यहां पर मुख्य रूप से ग्राम प्रधान वीरेंद्र प्रताप सिंह प्रधान धर्मपाल वर्मा गुलशन सिंह राम प्रसाद मंडल रामनिवास शर्मा सुखविंदर सिंह सुनील त्रिवेदी जितेंद्र पाल सिंह अनूप सिंह राहुल सिंह राम प्रताप शुक्ला विवेक मिश्रा रोजगार सेवक बच्चू लाल वर्मा अमरजीत कुशवाहा सहित कई लोग मौजूद थे। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 86 लोगों की सैंपलिंग की।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image
18:44