खेत में खड़ी मसूर खुदवाई, डीएम से शिकायत
लेखपाल व रोजगारसेवक ने पडोसी से मिलकर खेत मे खडी फसल खुदवाई, डीएम से शिकायत
पूरनपुर : थाना सेहरामऊ के गांव सपहा मे मनरेगा के तहत अवैध रूप से पडोसी से साटगाठ करके हल्का लेखपाल व रोजगार सेवक ने गांव निबासी सुरेश कुमार व वलवीर की खेत मे खडी मसूर की फसल को रास्ते मे दिखाकर मनरेगा मजदूरों से खुदाई कराकर खडी फसल नष्ट कर दी। सुरेश कुमार ने आज जिलाधिकारी को एक शिकायतीपत्र भेजकर हल्का लेखपाल व रोजगार सेवक के खिलाफ शिकायत भेजकर कार्यवाही की माग की है।
रिपोर्ट-राजकुमार राठौर
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें