जनसेवा केंद्र से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा, दोनों आरोपी गिरफ्तार, एसपी देंगे 10 हजार का इनाम
एक लाख से अधिक की नकदी बरामद, बैंक में जमा किया 50 हजार कराया सीज
पूरनपुर। नगर में सिटी सेंटर में स्थित यूनियन बैंक के जन सेवा केंद्र से 2 दिन पूर्व अज्ञात बदमाशों द्वारा ढाई लाख रुपए की लूट के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। खोजबीन के बाद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार नगर के कोतवाली रोड स्थित जन सेवा केंद्र संचालक अजीत दीक्षित से अज्ञात बदमाशों ने केंद्र में घुसकर तमंचे के बल पर ढाई लाख रुपए लूट लिया था जिसकी सूचना तुरंत ही पुलिस को मिली पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो चुके थे। जिस पर पुलिस ने गोपालपुर निवासी मलकीत सिंह पुत्र परमजीत के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। आसपास के लोगों से पूछताछ करने के बाद पुलिस को आज सफलता मिल ही गई। पूरनपुर पुलिस ने दोनों 2 सिख युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश ने आज पूरनपुर कोतवाली में प्रेस कांफ्रेंस करके खुलासा किया। बताया कि पुलिस ने मलकीत सिंह व उनके एक साथी राजा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से ₹100500 की नकदी व देशी तमंचे बरामद किए हैं।
एक आरोपी ने 50 हजार अपने बैंक खाते में जमा किया था वह खाता सीज करा दिया गया। एसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है। सीओ लल्लन सिंह व कोतवाल एसके सिंह रहे।
पुलिस टीम को 10 हजार का ईनाम
एसपी जयप्रकाश ने अल्प समय मे लूट का खुलासा करने वाली टीम को 10 हजार का इनाम देने की भी घोषणा की।
पत्रकार योगेश वर्मा की सुरक्षा बढ़ाने को सौंपा ज्ञापन
पत्रकारों ने प्रेस क्लब के महामंत्री योगेश वर्मा की सुरक्षा जारी रखने को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। जिस पर उन्होंने कहा कि सुरक्षा जारी रहेगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें