चुनाव को लेकर मारपीट तेज, पुलिस पर सुस्ती बरतने का आरोप

घुंघचाई। 5 दिन पहले दबंग पूर्व प्रधान ने घर में एक युवा प्रत्याशी का प्रचार प्रसार करने पर खफा होकर अपने समर्थक को चुनाव प्रचार करने पर बुरी तरीके से मारा पीटा जिससे वह घायल हो गया लेकिन पुलिस दबंग प्रधान के प्रति सहानुभूति देते हुए आज तक आरोपित के घर धरपकड़ करने के लिए नहीं पहुंची। मामले को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी को शिकायती पत्र देकर जान माल का खतरा बताया गया और कार्रवाई की मांग की गई।

चुनाव गांव में राजनीतिक उथल-पुथल बचाने में लगे हुए हैं जो लोग समर्थन में हैं उनको वाहवाही मिल रही है लेकिन पहले चुनाव में जो समर्थक साथ में थे वे क्या हुए उन पर गुस्सा अब इस चुनाव में मारपीट पर उतारू हो गया। मामला घुंघचाई चौकी क्षेत्र के गांव लुकटहाई का है जहां 5 दिन पूर्व गांव निवासी राममूर्ति वर्मा को इसलिए जमकर पीटा गया कि इस बार वाह पूर्व में पंचायत चुनाव लड़ने वाले प्रधान के पक्ष में चुनाव प्रचार नहीं कर रहा था घर में आकर अपने सहयोगियों के साथ ग्रामीण के साथ जमकर शस्त्रों के बल पर मारपीट की गई। घटनाक्रम में घायल हुए पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी जिस पर मेडिकल होने के बाद अभियोग पूर्व प्रधान पुत्तू लाल बबलू धर्मेंद्र के खिलाफ कोतवाली में पंजीकृत तो हो गया लेकिन घटनाक्रम के 5 दिन बीत जाने के बाद भी स्थानीय पुलिस आरोपित पक्ष को हिरासत में लेने के लिए एक बार भी नहीं पहुंची। विपक्ष का आरोप है कि रसूखदार प्रधान पुलिस को सुविधा शुल्क देकर खुश कर चुका है गरीब को न्याय कैसे मिलेगा ।इसको लेकर लोग सवालिया निशान लगा रहे हैं इस मामले में जब कोतवाल अपराध हरिशंकर से बात हुई तो उन्होंने बताया कि यह मामला हमारी पोस्टिंग से पहले का है जानकारी कर रहा हूं। आरोपित को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा वहीं पीड़ित को मारपीट करने वाले लोग रास्ता रोक कर मुकदमा वापस लेने की धमकी दे रहे हैं और कह रहे हैं नहीं तो जान से मार देंगे। इस तरीके के एलान कर रहे हैं जिस पर भुक्तभोगी काफी भयभीत है। इससे पहले भी पूर्व प्रधान के द्वारा कई लोगों के साथ मारपीट की घटनाएं की जा चुकी है।

रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image
11:18