सावधान-यदि बगैर मास्क निकले तो जुर्माना, बिलसंडा इंस्पेक्टर ने 25 लोगों से वसूला

*बिलसंडा एस एच ओ ने पच्चीस लोगों से बसूला जुर्माना*

*बिलसंडा*। सावधान – मुंह पर अगर मास्क नहीं है, तो शीघ्र लगा लीजिए, वरना मुंह पर मास्क न लगाना भी अब पड़ सकता है महंगा। जी हां, अगर आप बगैर मास्क पुलिस को नजर आए तो तुरंत अदा करना पड़ सकता है जुर्माना।
थाना बिलसंडा के प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार कश्यप ने लांक डाउन में मास्क लगाने की अनिवार्यता के आदेशों का अनुपालन कराने के लिए भी जोरदार अभियान चला रखा है। सोमवार को उन्होंने मास्क न लगाने या गच्छा आदि कपड़ा मुंह में न बांधने बालों के खिलाफ जुर्माना का अभियान चलाया और मास्क न लगाने वाले ऐसे पच्चीस लोगों से पच्चीस सौ रुपए का जुर्माना वसूला है। प्रति व्यक्ति से एक सौ रूपए का जुर्माना लगाया गया है। श्री कश्यप ने सभी से अपील की कि घर में रहे और सुरक्षित रहे, यदि बहुत ही आवश्यक कार्य से घर से बाहर निकलना पड़े तो कोरोनावायरस फैलने से रोकने के लिए मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकले।

*रिपोर्ट मुकेश सक्सेना एडवोकेट*

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000