बिलसंडा के गांव घुरी पट्टी में पांच दिवसीय योग शिविर संपन्न

बिलसंडा।क्षेत्र के गाँव घुरी पट्टी में पांच दिवसीय निशुल्क योग शिविर का आज प्रारंभ किया गया है
पतंजलि योग पीठ हरिद्वार से आये हुए योगाचार्य वीरेश आर्य ने ग्राम वासियों को योग का महत्व बताते हुए योग करने के लाभ और योग न करने से हानि को बताते हुए  योगाभ्यास कराया।
और बताया कि योग हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाता है । शरीर को निरोग रखते हुए शरीर स्वस्थ रहता है और स्वथ शरीर में ही स्वथ मन का निवास होता है
शिविर का सुभारम्भ ग्राम प्रधान दिनेश कुमार गंगवार जी ने दीप प्रज्जवलित कर के किया ।और जनजागरण रैली के माध्यम से ग्राम वासियों को किया जागरूक
करो योग– रहो निरोग। जो करेगा योग – – वही रहेगा निरोग। गाँव गाँव जाएंगे – – सबको योग सिखाएगें के उद्घघोश नारों के साथ रैली निकाली गई ।
उपस्थित रहे मास्टर मोहनलाल शान्ति स्वरूप जी अमीन ओमप्रकाश रमवहादुर घनश्याम दास अवदेश कुमार कोटेदार चोखेलाल वीरसिंह हरिनन्दन प्रसाद त्रिवेणी सहाय ऋषिपाल अरविंद कुमार जी विकेश कुमार मुन्नी देवी कलावती गंगादेवी पुष्पा देवी कमलादेवी आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट मुकेश सक्सेना एडवोकेट/राजेन्द्र वर्मा

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000