मथुरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर हादसा, कार सवार 7 लोगों की गई जान
मथुरा। जिले के यमुना एक्सप्रेस वे पर नौहझील थाना क्षेत्र के माइलस्टोन 68 के समीप टैंकर और इनोवा की भिड़ंत में इनोवा में सवार 7 लोगों की मौत हो गई। सभी हरियाणा के जींद के रहने वाले है। आपको कि एक इनोवा आगरा से नोएडा की तरफ जा रही थी। टैंकर किसी वजह से बेकाबू होकर सड़क के दूसरी ओर से क्रॉस करता हुआ इनोवा से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इनोवा के परखच्चे उड़ गए और इनोवा में सवार सभी लोग उसमें बुरी तरह कुचलते हुए फंस गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और यमुना एक्सप्रेसवे प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंच गई। जानकारी के अनुसार सभी मृतक जींद के रहने वाले थे। मृतकों में मनोज (45) पुत्र किशोरी निवासी सफीदों जींद, उनकी पत्नी बबीता (40), बेटा अभय (18) और हेमंत (16), सफीदों निवासी मुकेश की पुत्री हिमांगी (14), मुकेश का पुत्र मनु (10) और चालक राकेश (39) भी था। घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी और एसएसपी मौके पर पहुंच गए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें