मंडलीय सम्मेलन में भाग लेने बरेली जाएंगे 25000 किसान, तैयारियां पूरी
–जिले के सभी विधायक ले जाएंगे 11 हजार किसान, 1 हजार की जिम्मेदारी संगठन पर
-तैयारियों में जुटा भाजपा संगठन, पीसीयू उपाध्यक्ष को जिम्मेदारी मिलने से भी उत्साह
पीलीभीत। भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित मंडलीय किसान सम्मेलन को गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संबोधित करेंगे। बरेली में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन के लिए जनपद भर से 5000 किसान पहुंचेंगे। प्रत्येक विधायक को 1-1 हजार किसानों को सम्मेलन में लेकर जाने की जिम्मेदारी दी गई है। 1000 किसान स्थानीय भाजपा संगठन व अन्य जनप्रतिनिधि जनपद से लेकर जाएंगे। इसको लेकर गांवों में संपर्क किया गया। पीलीभीत जनपद को इस मंडलीय सम्मेलन में इसलिए भी महत्व मिला है कि इसका प्रभारी पूर्व जिला अध्यक्ष व पीसीयू के उपाध्यक्ष सुरेश गंगवार को बनाया गया है। श्री गंगवार ने इस रैली की तैयारियां युद्ध स्तर पर शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि मंडल भर से 25000 किसान इस सम्मेलन में पहुंच रहे हैं। सिद्धिविनायक मैदान में होने जा रहे इस सम्मेलन को दोपहर 1 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि पीलीभीत जनपद से 5000 किसान इस सम्मेलन में पहुंच रहे हैं। जिले के चारों विधायकों को 1-1 हजार किसान लेकर पहुंचने को कहा गया है जबकि 1000 किसान पार्टी संगठन जनपद में लेकर जाएंगे। भाजपा संगठन के लोगों ने आज इस सम्मेलन को लेकर गांवों में जनसंपर्क भी किया। बरेली में एल्डिको मैदान पर होने वाले सम्मेलन की तैयारियों में प्रभारी सुरेश गंगवार, रजनीश पांडेय आदि लगे रहे।
पूरनपुर से जाएंगे दो हजार किसान
पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान ने बताया कि मंडलीय सम्मेलन में पूरनपुर से 20-25 बसे जा रही हैं और 40 से 50 कारों से भी किसान रवाना होंगे। उन्होंने बताया कि करीब 2000 किसान मंडलीय किसान सम्मेलन में पहुंच रहे हैं। ऋतुराज पासवान ने इसको लेकर जनसंपर्क किया।
रैली को लेकर किया रूट परिवर्तित, देखें विवरण-


