सीटा बाबा स्थल पर चल रहा रुद्रमहायज्ञ, कल पूर्णाहुति के साथ होगा समापन, लगेगा मेला
सकरिया (पीलीभीत)। मंदिर श्री सिद्ध जोगी बाबा बालक नाथ जी शाहगढ स्थित बाबा जी सरस्वती सीटा शाहजी जी द्वारा हर वर्ष की तरह इस बार भी महारुद्र यज्ञ शिव तेरस शिवरात्रि के अवसर पर कराया जा रहा है यह यज्ञ 7 मार्च से शुरू किया गया था जिस का समापन शिवरात्रि 11 मार्च को होगा आज यज्ञ के चौथे दिन भी भक्तों और ग्रामीणों द्वारा मंत्रों का उच्चारण कर आहुतियां दी गई योगाचार्य पंडित श्री चंद्र भूषण मिश्र शास्त्री कस गंजा वालों द्वारा मंत्रों का उच्चारण किया गया मंदिर के बाबा जी सरस्वती सीटा शाहजी जी ने बताया यहां यज्ञ क्षेत्र के कल्याण एवं दैवीय आपदाओं से बचाने को किया जा रहा है इस यज्ञ में वृंदावन के साधु-संत व ब्राह्मण भी उपस्थित हैं कल शिवरात्रि के अवसर पर 11 मार्च को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा और लंगर भी अटूट चलेगा आज यज्ञ में आहूति यों के दौरान जर्मन सिंह सुखप्रीत सिंह दलजीत सिंह गुरिंदर सिंह प्रधान लाल सिंह रॉकी सिंह नीरज कुमार शम्मी सिंह कपूर सहित क्षेत्र के दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें