धान खरीद : अफसरों की अभद्रता से आहत भाकियू ने दी आंदोलन की चेतावनी
-पूरनपुर एसडीएम पर लग रहे दुर्व्यहार के आरोप, वीडियो वायरल
-भाकियू नेताओं ने ज्ञापन सौंपकर बताई पीड़ा, कहा शीघ्र करें समस्याओं का निराकरण
पूरनपुर। अपना खुद का धान बेचने के लिए काश्तकार क्या-क्या नहीं झेल रहे हैं। सड़क पर ट्रालियां लेकर खड़े किसान दिवाली, भैया दूज व धनतेरस सहित अधिकांश त्योहार ट्रालियों में ही मना चुके हैं। कई किसानों को अधिकारियों की अभद्रता का भी शिकार होना पड़ा है। इस सब को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने कड़ी नाराजगी जताई है। भाकियू नेताओं ने तहसील में मीटिंग करने के बाद अपनी समस्याओं का ज्ञापन सौंपा और समर्थन मूल्य दिलाने व किसानों से अभद्र व्यवहार करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग उठाई है। अब देखना यह है कि इस पर कितना अमल हो पाता है। भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष मनजीत सिंह की अगुवाई में गुरुवार को किसान तहसील पहुंचे और बैठक करके समर्थन मूल्य पर धान बिक्री पर चर्चा की। मनजीत सिंह ने साफ कहा कि समर्थन मूल्य किसानों को नहीं मिल पा रहा है। मिलीभगत के चलते राजेश मिलर व माफियाओं का धान सेंटरों पर गलत तरीके से चढाया जा रहा है। धान की जितनी दैनिक खरीद तय की गई थी उससे बहुत कम खरीद की जा रही है। बारदाना का भो अभाव है। इसी कारण किसानों के त्यौहार मंडी या मंडी के बाहर सड़क पर बीत गए हैं। एसडीएम पूरनपुर द्वारा पहले घाटमपुर के किसान के साथ बारदाना की मांग करने पर अभद्रता की गई और बाद में मंडी में एक किसान को जमकर हटाया गया। इसके वीडियो वायरल होने के बाद भी कार्रवाई नहीं की गई। इसी तरह एसडीएम की तर्ज पर कई सेंटर इंचार्ज भी किसानों से दुर्व्यवहार कर रहे हैं। सेंटरों के ठेकेदार किसानों को हड़काने से बाज नहीं आते। मनजीत सिंह ने ऐसे सभी अधिकारियों कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग ज्ञापन में की है। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग करते हुए कहा कि पूरनपुर व कलीनगर के किसानों को समर्थन मूल्य दिलवाया जाए। छोटे किसानों का धान तुलने में प्राथमिकता दी जाए। दैनिक खरीद लिमिट 1 हजार कुंतल तक बढाई जाए। माफियाओं का जो धान सेंटरो पर चढ़ाया जा रहा है उसकी जांच कराई जाए। जो सेंटर बंद हुए हैं उनके स्थान पर दूसरी एजेंसियों के सेंटर खोले जाएं।
उन्होंने पूरनपुर के तहसीलदार को ज्ञापन देकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। अन्यथा की स्थिति में तहसील में धरना प्रदर्शन शुरू करने की चेतावनी दी है। ज्ञापन देने में तहसील अध्यक्ष लालू मिश्रा, बलजीत सिंह, मनवीर, घासीराम सहित काफी कार्यकर्ता मौजूद रहे।