
मिनी बस और कार में भिड़ंत, दर्जन भर लोग हो गए घायल
गजरौला। पीलीभीत पूरनपुर नेशनल हाइवे 730 पर गजरौला थाना क्षेत्र के विठौरा कलाँ मोड पर आमने सामने कार और मिनी बस मे टक्कर हो गई। बस कर के ऊपर चढ़ गई। इस
हादसे में एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को गजरौला थाना प्रभारी नरेश कश्यप ने 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया गया। दोनो गाडी गजरौला पुलिस के कव्जे मे है। हादसे को लेकर हड़कंप मचा रहा।
रिपोर्ट महेन्द्र पाल गजरौला