शहर विधायक संजय सिंह गंगवार ने गांवों में बांटा आयुष काढ़ा, टीका लगवाने हेतु ग्रामीणों को किया जागरूक
पीलीभीत। विकासखंड ललौरीखेड़ा की ग्राम पंचायत गौनेरीदान, किशनपुर गौटिया, शिवनगर, नबादा,गौनेरा व बिंदुआ में शहर विधायक संजय सिंह गंगवार ने ललित हरि राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज के प्राचार्य राकेश तिवारी जी एवं आयुर्वेदिक व यूनानी अधिकारी मीरा वर्मा जी के साथ में प्रत्येक ग्राम की निगरानी टीम के साथ आयुष योग के पैकेट वितरित किये एवं कोविड 19 के बारे में जानकारी देकर लोगो को जागरूक किया। विधायक ने सभी ग्रामवासियो से कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए अपील भी की । इस दौरान व्यापार मंडल महामंत्री श्री शैली अग्रवाल जी ,नगर अध्यक्ष व्यापार मंडल श्री निमित अग्रवाल जी ,युवा व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष श्री शैली शर्मा जी आदि पदाधिकारी मौजूद रहे। लोगों ने विधायक के इस प्रयास की सराहना की।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें