
वोट न देने का इल्जाम लगाकर नहीं बनवाये शौचालय, यूं ही गांव कर दिए ओडीएफ
गांव दियूराजपुर के लोगों ने डीएम से लगाई शौचालय वनवाने की गुहार
बीसलपुर : बरखेड़ा विकासखंड से संबंधित ग्राम पंचायतें कागजों में पूर्ण रूप से ओडीएफ हो चुकी हैं पर हालात कुछ और ही हैं। जिन अधिकारियों को सरकार जनता के पैसों से वेतन देती है वही अधिकारी कर्मचारी जनता से सीधे मुंह बात तक नहीं करते। हम बात कर रहे हैं बरखेड़ा विकासखंड की जहां पर खंड विकास अधिकारी को नहीं पता कि गांवों में कितने ऐसे लोग हैं जिन्हें आज तक शौचालय नहीं मिले। ग्राम पंचायत सचिव जो रिपोर्ट दे देते हैं उसी से संतुष्ट हो जाते हैं। ताजा मामला बरखेड़ा के ग्राम पंचायत दयोराजपुर का है जहां के ग्रामीणों ने पीलीभीत के जिलाधिकारी डॉ अखिलेश कुमार मिश्रा को प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई है कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत उन्हें भी शौचालय का लाभ दिया जाए। शौचालय न होने से वे बाहर खेतों में शौच जाते हैं। आपको यह भी बता दे यह गांव टाइगर रिजर्व जंगल के नजदीक भी हैं बावजूद इसके कई लोग शौचालय से वंचित हैं और शौच के लिए खेतों में जाते हैं। इन लोगों का कहना है कि गांव के प्रधान ने राजनीतिक द्वेष के चलते इन लोगों को शौचालय नहीं बनने दिए। ग्राम प्रधान ने कहा कि तुम लोगों ने हमें वोट नहीं दिए इसलिए हम तुम्हारा शौचालय नहीं बनाएंगे। गांव के लोगों ने जिला अधिकारी पीलीभीत के सोशल मीडिया जनसंपर्क विभाग ग्रुप पर भी प्रार्थना पत्र को प्रेषित किया है पर अभी तक ग्रामीणों की कहीं पर कोई सुनवाई नहीं हुई है। खन्ड विकास अधिकारी जेसी जोशी ने बताया की जिन पंचायतों में लाभार्थी शौचालय से वंचित रह गये थे उनकी सर्वे करवाई जा चुकी है। गांव दियूराजपुर में लोगों के पास शौचालय नही है इसकी सूचना नही मिली। सूचना मिलने पर जांच की जायेगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें