गॉव हुए पानी पानी, कीचड़ से निकलना मुश्किल
सड़कों पर भर रहा पानी, निकलने में हो रही असुविधा
कलीनगर: सड़क निर्माण ना होने के कारण घरों व नालियों का पानी सड़कों पर बह रहा है। इससे सड़क पर गुजरने से काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। खासकर स्कूली बच्चे भी सड़क से निकलने को लेकर परेशान हैं। व्यवस्था ठीक ना होने पर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर अपनी भड़ास निकाली।
सरकार गांव में विकास कार्य के नाम पर रुपए पानी की तरह बहा रही है। इसके बावजूद मिलीभगत के चलते गांव में विकास नहीं हो पा रहा है। कलीनगर तहसील क्षेत्र के गांव रुद्रपुर में सड़कें न बनी होने के कारण घरों व नालियों का पानी सड़कों पर बह रहा है। इससे से गुजरने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। स्कूल जाने वाले बच्चे भी सड़क से निकलने में परेशान हो रहे हैं। व्यवस्था ठीक ना होने पर मंगलवार को ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन जता कर सड़क निर्माण कराने की मांग की है।
रिपोर्ट-शिवम शर्मा
—————–
यहां तो चुनावी रंजिश में नही बनाया रास्ता
पूरनपुर : ग्राम पंजाबा (94) में कई जन सुनवाई की शिकायत तथा कई बार अधिकारियो के आश्वासन के बाद भी ग्राम प्रधान द्वारा चुनावी रंजिश के कारण सड़क का निर्माण नहीं करवाया गया है जिससे ग्रामवासियों को निकलने में परेशानी हो रही है। बरसात में हालात और बदतर हो गई। पूरी हकीकत फोटो में नजर आ रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें