किसान कल्याण अभियान : विकास खंडों में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में लगे कृषि मेले
पीलीभीत। प्रदेश सरकार की 4 वर्ष की उपलब्धियों के प्रचार प्रसार व मिशन किसान कल्याण अभियान के अंतर्गत जनपद के समस्त विकास खंडों में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कृषि मेले एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया कार्यक्रम के दौरान सरकार की चार उपलब्धियों के साथ-साथ कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में जानकारी प्रदान की गई तथा किसानों को कृषि की नई तकनीकों व उपायों के संबंध में भी जानकारी दी गई।
विकासखंड पूरनपुर में कार्यक्रम का माननीय विधायक पूरनपुर, बरखेड़ा में माननीय विधायक बरखेड़ा, मरौरी ब्लॉक में माननीय विधायक सदर, ललौरीखेड़ा में माननीय जिला अध्यक्ष बीजेपी, व बीसलपुर में माननीय विधायक बीसलपुर द्वारा
कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तथा सरकार द्वारा 4 वर्षों में किए गए कार्यों व उपलब्धियों के संबंध में आम जनमानस को अवगत कराया गया। इस दौरान जिला स्तरीय नामित अधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें