सेवानिवृत्त होने पर पीआईसी प्रवक्ता डॉक्टर यूआर मीत को दी गई भावभीनी विदाई
-24 साल से अधिक की सेवा पूरी करने पर वक्ताओं ने की सराहना
-साईं डिग्री कॉलेज में प्राचार्य बनाने का मिला ऑफर
पूरनपुर। पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रवक्ता डॉ ऊदल राम मीत आज सेवानिवृत्त हो गए। उन्हें प्रबंधन व स्टाफ के लोगों ने समारोह पूर्वक विदाई दी। इस दौरान वक्ताओं ने उनके 24 साल से अधिक के कार्यकाल की सराहना की। उधर प्रबंधक रजत सक्सेना ने अपने साईं डिग्री कॉलेज में उन्हें बतौर प्राचार्य काम करने के लिए खुला आमंत्रण भी दिया।
बदायूं जनपद के मूल निवासी डॉ ऊदल राम मीत पिछले 24 साल से अधिक समय से पब्लिक इंटर कॉलेज में बतौर प्रवक्ता कार्यरत हैं। उनके कार्य व्यवहार से हर कोई प्रभावित है। 31 मार्च 2021 को उनके सेवानिवृत्त होने पर उन्हें समारोहपूर्वक विदाई दी गई। कालेज के सभागार में आयोजित विदाई समारोह में पूर्व विधायक व कालेज के संरक्षक गोपाल कृष्ण सक्सेना ने उनके व्यक्तित्व की सराहना की। प्रबंधक रजत सक्सेना ने उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए अपने साईं गर्ल्स कॉलेज में उन्हें बतौर प्राचार्य कार्य करने हेतु आमंत्रित किया।
कवि व पत्रकार सतीश मिश्र व प्रधानचार्य राजेश गौतम ने डॉक्टर मीत को आदर्शवादी शिक्षक बताते हुए उनके व्यक्तित्व की सराहना की। इस दौरान कालेज का स्टाफ व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें