सभी व्यापारी मास्क लगाएं और ग्राहकों को भी प्रेरित करें : नवीन अग्रवाल
प्रशासन की कार्रवाई से बचने के लिए जागरूक रहें व्यापारी, सुरक्षा ही बचाव है
पूरनपुर। व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के जिला अध्यक्ष नवीन अग्रवाल ने सभी व्यापारी बंधुओं से अपील है कि वह स्वयं और उनका स्टाफ मास्क ज़रूर लगाएं। साथ ही साथ ग्राहकों से भी मास्क अवश्य लगाने की अपील करें।
उन्होंने दुकान पर अनावश्यक भीड़ इकट्ठा न होने देने की भी बात कही है। दूरी बनाकर ग्राहक को खड़ा होने का आग्रह करें।
जब भी प्रशासन को कोई कार्रवाई करनी होती है तो बाज़ारो से ही शुरू होती है। इसका खामियाज़ा व्यापारियों को भुगतना पड़ता है। कानूनी कार्रवाई के साथ साथ आर्थिक दंड भी लग सकता है।
यह बात खुद समझें और साथ ही साथ ग्राहकों को भी समझाएं ताकि सभी लोग सुरक्षित रह सकें। सूत्रों के हवाले से यह ज्ञात हुआ है कि मास्क का उपयोग दुकानदार और उसपर कार्य कर रहे वर्कर्स अगर नही करते हैं तो प्रशासन उन पर सख्त कार्रवाई भी कर सकता है। लिहाजा व्यापारियों को खुद सतर्क रहने की जरूरत है। बचाव ही श्रेष्ठ उपाय है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें