
बिलसंडा में पढ़ाया कोविड-19 की गाइड लाइन का पाठ
*एसडीएम और सीओ रहे मीटिंग में मौजूद*
बिलसंडा। एसडीएम और सीओ ने कोविड -19 को लेकर ली व्यापारियों और सभासदों की मीटिंग और मीटिंग में पढ़ाया कोरोना की नई गाइड लाइन का पाठ। एसडीएम और सीओ के अलावा बिलसंडा के थाना प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र कुमार भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने सभी से कोरोना को लेकर साबधानी बरतने के उपाय बताए। मास्क पहनने की अनिवार्यता और जुर्माना का प्राविधान भी समझाया। सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करने को कहा।इस मौके पर चेयरमैन अटल सिंह जायसवाल, सभासद और विधायक प्रतिनिधि डीके गुप्ता, कृष्ण पाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष और नामित सभासद विक्रय गंगवार, आशीष सक्सेना, रजत कश्यप, रामौतार, रफीक अहमद, रियाज अहमद, सुधांशु पाराशर, रामसिंह सत्यपाल,विकेश जायसवाल, रामकिशोर, अरविंद शुक्ला, सुनील शुक्ला सहित तमाम सभासदों के अलावा व्यापारी भी मौजूद थे। इस बीच मीटिंग में सभासद पति आशीष सक्सेना एडवोकेट ने कस्बे में एक साथ गरीबों के 350 राशन कार्ड कार्ड देने का मुद्दा भी एसडीएम के समक्ष उठाया गया! जिसमें उन्होंने सप्लाई स्पेक्टर को अति शीघ्र कैंप लगाकर लोगों के राशन कार्ड जारी करने को कहा।इधर नगर पंचायत बिलसंडा की बजट की मीटिंग भी संपन्न हो गई। जिसमें ईओ बंदना शर्मा भी मौजूद थीं।
रिपोर्ट- मुकेश सक्सेना एडवोकेट
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें