नहीं रहे पूर्व विधायक गोपाल कृष्ण सक्सेना, बरेली के अस्पताल में आज तड़के ली अंतिम सांस, शोक
पूरनपुर। सपा नेता और पूरनपुर के पूर्व विधायक गोपाल कृष्ण सक्सेना का आज सुबह 4:30 बजे बरेली के अस्पताल में निधन हो गया। वे कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। कोविड पॉजिटिव होने के बाद लखनऊ में बैड ना मिल पाने के बाद उन्हें बरेली में स्वास्थ्य लाभ के लिए एडमिट कराया गया था। जहां गंगाशील अस्पताल में आज सुबह 4:30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। श्री सक्सेना के निधन की खबर मिलते ही शोक की लहर दौड़ गई और लोग स्तब्ध रह गए।
पूर्व विधायक श्री सक्सेना काफी मिलनसार स्वभाव के थे। वे पूरनपुर से विधायक और समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सहित विभिन्न पदों पर रहे थे और अभी भी राजनीति में सक्रिय थे। उनके निधन से नगर को अपूरणीय क्षति होना माना जा रहा है । श्री सक्सेना की मृत्यु की सूचना देते हुए समाजसेवी अशोक खंडेलवाल ने बताया कि महेश आजाद सहित कई लोगों ने इस बात की पुष्टि की है। श्री खंडेलवाल के अनुसार उनका शव एंबुलेंस से पूरनपुर लाया जा रहा है और पूरनपुर में ही अंतिम संस्कार होगा। उन्होंने यह भी बताया कि श्री सक्सेना को सांस लेने में दिक्कत आ रही थी और कल ही उनकी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। यह रही रिपोर्ट-
समाजसेवी संदीप खंडेलवाल, कौशल बाजपेई, अजय भारती, लक्ष्मण प्रसाद वर्मा सहित काफी लोगों ने श्री सक्सेना के निधन पर सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर शोक व्यक्त किया है।
आज अपराहन 2:00 बजे पूरनपुर में होगा अंतिम संस्कार
व्यथित हृदय से जानकारी दी जा रही है कि गोपाल कृष्ण के पार्थिव शरीर को बरेली से पूरनपुर लाया जा रहा है जो लगभग 10:00 तक पूरनपुर पहुँचे जाएंगे अन्तिम संस्कार पूरनपुर में ही आसाम रोड के समीप स्थित मुक्ति धाम ( शमशान घाट , पूरनपुर )पर अपराहन लगभग 2:00 किया जायेगा ।
1996 में विनोद तिवारी को हराकर विधायक बने थे गोपाल कृष्ण सक्सेना
वर्ष 1996 में हुए विधानसभा चुनाव में गोपाल कृष्ण सक्सेना ने समाजवादी पार्टी प्रत्याशी के तौर पर पूर्व विधायक व भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर विनोद तिवारी को लगभग 5000 मतों से पराजित किया था।
इसके बाद वे विधायक बने थे परंतु 2002 के विधानसभा चुनाव में उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा। इस बार भी में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी थे और जीतने वाले भाजपा प्रत्याशी डॉ विनोद तिवारी रहे। चुनाव में हार जीत के बाद भी लगभग सभी प्रत्याशियों व विधायकों से उनकी बोलचाल व मिलना जुलना जारी रहा।
याद रहेगी पहली अप्रैल को पीआईसी में हुई अंतिम मुलाकात
यू तो पूर्व विधायक श्री गोपाल कृष्ण सक्सेना जी से मुलाकात होती रहती थी परंतु उनसे आखिरी मुलाकात इसी महीने की पहली तारीख में उनके पब्लिक इंटर कॉलेज में प्रवक्ता डॉक्टर यूआर मीत की सेवानिवृत्ति के बाद विदाई पार्टी में हुई थी। कालेज के संरक्षक होने के नाते श्री सक्सेना मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में पहुंचे थे और डॉक्टर मीत को कालेज की तरफ से
स्मृति चिन्ह देकर भाषण भी दिया था। वहां प्रस्तुत मेरी कविताओं की उन्होंने मंच से सराहना भी की थी और कहा था कि मिश्रा जी घर पर आइए फिर मुलाकात होती है। क्या पता था कि आप से यह मुलाकात अंतिम मुलाकात हो जाएगी। लिंक पर क्लिक करके देखिये कार्यक्रम का वीडियो-
गोपाल कृष्ण सक्सेना जी गायत्री परिवार से भी जुड़े थे। गरीब या अमीर हो या बूढ़ा अथवा बच्चा सबसे सहज रूप से मिलना और हाथ जोड़कर अभिवादन करना उनकी आदत में शुमार था। उनकी इस विन्रमता के सभी कायल थे। आज एक ऐसा ही अच्छा इंसान हम सब ने खो दिया।
सादर श्रद्धांजलि (संदीप खंडेलवाल की FB वाल से साभार)
https://www.facebook.com/100002703743429/posts/3409684059131685/
समाचार दर्शन 24 की खबर पढ़ कर विदेश से भी आई शोक श्रद्धांजलि (कुलवीर सिंह जी अमेरिका)
एक कुण्डलिया मेरी तरफ से भी समर्पित
खोया पीलीभीत ने, अपना अच्छा लाल।
गही स्वर्ग की राह है, आज कृष्ण गोपाल।।
आज कृष्ण गोपाल नींद चिरकाली सोये।
परिजन-पुरजन दुखी समर्थक सारे रोये।
कह “अचूक” जनता का दुख अपने सा ढोया।
मिलनसार-व्यवहारी नेता सबने खोया।।
—–
सतीश मिश्र “अचूक”
(कवि/पत्रकार)
मो-9411978000
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें