जिला अस्पताल में संचालित कोविड-एल 2 अस्पताल में व्यवस्थाएं सुधरवाने को सांसद वरुण गांधी ने डीएम को लिखा पत्र
पीलीभीत। जिला अस्पताल में संचालित कोविड-19 एल 2 अस्पताल में आवश्यक सुविधाएं ना होने पर पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा है। श्री गांधी ने कहा है कि एल टू अस्पताल में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही जिले के प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तीस तीस बेड व ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराकर जरूरी सुविधाएं मरीजों को दी जाएं। उन्होंने कहा कि इसमें यदि कहीं उनकी जरूरत हो तो अवगत कराया जाए। देखें श्री गांधी का पत्र-
यहां बता दें कि इस अस्पताल में भर्ती एक मरीज ने आज सोशल मीडिया पर अपनी पीड़ा बयान करते हुए देर से नाश्ता व भोजन मिलने तथा पानी आदि ना मिलने की शिकायतें की थी। जिसके बाद ही सांसद ने यह पत्र जिलाधिकारी को भेजा है। अब देखना यह है कि सांसद श्री गांधी के पत्र के बाद स्वास्थ्य विभाग कितना सुधार कर पाता है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें