पूरनपुर में कोविड अस्पताल खुलवाने व ऑक्सीजन उपलब्धता हेतु विधायक बाबूराम पासवान ने डीएम को लिखा पत्र
-भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने पूरनपुर में 50 और कुर्रैया व माधोटांडा में तत्काल 25-25 बैड कोविड अस्पताल शुरू करने को कहा
पूरनपुर। भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने जिला अधिकारी को पत्र भेजकर पूरनपुर माधोटांडा व कुर्रैया में 100 बेड के कोविड-19 अस्पताल शुरू करने और पर्याप्त ऑक्सीजन उपलब्ध कराने को कहा है ताकि मरीजों को कोई असुविधा ना हो। जिलाधिकारी को लिखे पत्र में विधायक श्री पासवान ने कहा है उनके विधान सभा छेत्र में मौजूदा स्वास्थ्य सेवाएं नाकाफी साबित हो रही हैं। इसलिए तत्काल पूरनपुर में 50 बेड का कोविड-19 अस्पताल शुरू किया जाए और कुर्रैया व माधोटांडा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 25-25 बेड के अस्पताल शुरू करा दिये जाएं। साथ ही ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए ताकि उनके विधानसभा क्षेत्र में लोगों को असुविधा ना हो।
विधायक ने ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे निजी अस्पतालों में भी ऑक्सीजन उपलब्ध कराने को जिलाधिकारी से कहा है। उन्होंने लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी से पर्याप्त सुविधाएं सुनिश्चित कराने को कहा है। बोले अगर जिला प्रशासन इस पर ध्यान नहीं देता है शासन स्तर पर पैरवी करके यह सब व्यवस्थाएं कराएंगे।