प्रतिद्वंदी को 40 मतों से हराकर सीमा बनीं घुँघचाई की नई ग्राम प्रधान
घुंघचाई। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर चल रही मतगणना में कई प्रधान प्रत्याशियों ने अपने प्रतिद्वंदियों को अच्छे मतों से परास्त किया। वही जिला पंचायत के वार्ड नंबर 6 से डॉ दलजीत कौर 2200 वोटों से अपने प्रतिद्वंदी से आगे चल रही हैं।
घुंघचाई गांव में इस बार सीमादेवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 40 वोटों से हराकर कम उम्र की महिला ग्राम प्रधान होने का पहली बार खिताब पाया। उनको उनके समर्थक बधाइयां दे रहे हैं और लोग मोबाइल व्हाट्सएप के माध्यम से भी शुभकामना संदेश देने में लगे हुए हैं।
रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें