व्रतोत्सव पर्व दीपिका का विधायक ने किया विमोचन
पूरनपुर। प्रतिवर्ष प्रकाशित होने वाली व्रतोत्सव पर्व दीपिका का आज विधायक बाबूराम पासवान ने कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए विमोचन किया। पंडित राम अवतार शर्मा द्वारा संपादित इस पुस्तक का सबसे पहले शिव शक्ति धाम मंदिर में पूजन किया गया। लाइव देखें वीडियो-
देवताओं को प्रतियां समर्पित करने के बाद विधायक श्री पासवान ने इसका विमोचन किया। इस मौके पर मंदिर के पुजारी पंडित अनिल शास्त्री, भाजपा नगर अध्यक्ष आशीष शुक्ला, पत्रकार सतीश मिश्र व योगेश वर्मा मौजूद रहे। विधायक ने ज्योतिष की इस पत्रिका को काफी उपयोगी बताते हुए संपादक पंडित राम अवतार शर्मा के प्रयासों की सराहना भी की।
श्री शर्मा ने बताया कि पंचायत चुनाव और स्वास्थ्य ठीक ना होने के कारण इस बार पत्रिका प्रकाशन में कुछ विलंब हुआ है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें