पुलिस की नौकरी से तंग आकर सिपाही ने खुद को गोली मारी, हुई मौत
पीलीभीत। बीसलपुर (वर्तमान में बिलसंडा) थाने पर तैनात एक सिपाही ने किसी निजी असलहा से खुद को गोली मार ली।
उसे उपचार हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। खुद को गोली मारने से पहले सिपाही ने फेसबुक पर लाइव आकर
पुलिस की नौकरी से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात कही। लिंक पर क्लिक करके देखिये सिपाही की पोस्ट-
https://www.facebook.com/100007817831144/videos/2908772126060020/?flite=scwspnss
पुलिस अधीक्षक किरीट सिंह राठौर ने बताया कि इस बात की जांच कराई जा रही है कि किन कारणों से सिपाही ने आत्महत्या की है। लाइव सुनें एसपी की बात-
मृतक सिपाही जितेंद्र कुमार शामली जिले का निवासी था और वर्ष 2016 में पुलिस में भर्ती हुआ था।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें